बेरीवाला तला विधालय में हुआ पौधरोपण।
----रावतसर---राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरीवाला तला में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच खरथाराम चौधरी, प्रधानाचार्य तुलसी चौधरी , वरिष्ठ अध्यापक हुकमाराम जाखड़ सहित विधालय स्टाफ और विधार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधार्थियों को भी पौधे वितरित किए गये।