फूल तोड़ने गए मासूम पर गिरा पिलर,गम्भीर घायल

फूल तोड़ने गए मासूम पर गिरा पिलर,गम्भीर घायल


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे की पुल की नदी के पास स्थित बाड़ी में  फूल लेने गया एक मासूम पिलर गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक कमल कुशवाहा अन्य बच्चों के साथ सेवरे के लिए फूल तोड़ने के लिए पिलर  पर चढ़ा तो अचानक पिलर पुराना होने से भरभरा कर गिर गया। पिलर की चपेट में आने से कमल को गम्भीर चोटें आई। गंभीर अवस्था में कोटा रेफर किया गया। कमल के पिता ज्ञानसिंह बिजौलियां में पानी पतासे का ठेला लगाते है।