राजस्व विभाग कर्मचारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी, आमजन को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी


रींगस. कस्बे के तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रही पेन डाउन हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। विरोध प्रदर्शन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर,  पटवारी आदि कर्मचारी शामिल हैं जिससे तहसील में काम के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवार संघ जिलाध्यक्ष शीशराम चाहर ने बताया कि सीएमआर में 4 अक्टूबर 2021 व 23 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री के सानिध्य में जो समझौता पत्र हुआ था उसे आज तक लागू नहीं करने से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। पूरे प्रदेश में उपखण्ड स्तर पर उपस्थित रहकर कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल मांगे नहीं माने जाने तक लगातार जारी रहेगी। कर्मचारियों की ओर से सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर लगाने, वरिष्ठ पटवारी पद  का विलोपन करते हुए 9, 18 व 27 के पदोन्नति पद के अनुरूप चयनित वेतनमान लागू करने,  पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब् तहसीलदार, तहसीलदार  पद का केडर पुनर्गठन करते हुए नवीन पद सर्जित करने, नायब तहसीलदार पद शत् प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करने सहित अनेक लोग को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

यह काम हो रहे हैं प्रभावित
राजस्व विभाग कर्मचारियों की हड़ताल के चलते तहसील में
नामांतरण, पंजीयन कार्य, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सीमा ज्ञान, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों संबंधी कार्य, राजस्व वसूली कार्य, पत्थरगड़ी कार्य , नक्शों में तरमीम संबंधी कार्य, ढाल बांछ संबंधी कार्य, काश्तकार के भूमि विभाजन संबंधित प्रस्ताव तैयार करने संबंधी कार्य, भूमि आवंटन प्रस्ताव तैयार करना, विभिन्न प्रमाण पत्रों की जांच, कृषि गणना संबंधी कार्य, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि उपलब्ध कराना जनसुनवाई कार्य, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्य, अतिक्रमण निस्तारण संबंधी कार्य, पेंशन प्रकरणों की जांच, खाद्य सुरक्षा आवेदन की जांच एवं भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य  प्रभावित हो रहे हैं।