जलिन्द्री को शाहपुरा जिले में मिलाने का विरोध,रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

Aug 8, 2023 - 16:47
 0
जलिन्द्री को शाहपुरा जिले में मिलाने का विरोध,रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन


बिजौलियां।बिजौलियां तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलिन्द्री को नव गठित शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखण्ड की काछोला तहसील में शामिल करने का विरोध और बिजौलियां तहसील में यथावत रखने की मांग करते हुए जलिन्द्री क्षेत्र के लोगों ने शक्करगढ़ चौराहे से उपखण्ड कार्यालय तक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया  कि जलिन्द्री बिजौलियां उपखण्ड मुख्यालय से मात्र 12 किमी दूर हैं जबकि जहाजपुर  60  किमी व शाहपुरा 120 किमी दूरी पर स्थित हैं।साथ ही आवागमन के साधन भी पर्याप्त नहीं हैं।सरकार द्वारा जलिन्द्री को शाहपुरा जिले में शामिल करने के आदेश को   निरस्त नहीं करने की स्थिति में क्षेत्र वासियों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।वहीं पीसीसी सदस्य व पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर खैराड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को पूर्ववत भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की गई।इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा,जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,छीतरलाल प्रजापति,पं.स.सदस्य हितेंद्र राजोरा,अभिषेक सर्वा,सीताराम बलाई,भगवानसिंह शक्तावत,मुकेश धाकड़, विजय तिवाड़ी,शांतिलाल जोशी,मनोज गोधा,पंकज विजय,वेदप्रकाश तिवाड़ी,सत्यनारायण मेवाड़ा,जगदीश सांखला,अनिल टाक,प्रहलाद सोनी,मनोज टाक,मनोहर बंजारा व ओम मेड़तिया समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।