बीकानेर जिले की गौशालाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर गौशाला संघ द्वारा जिले की विभिन्न तहसीलों में गौशालाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जिला गोपालन अधिकारी, तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी, और पशुपालन विभाग बीकानेर के अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं और रीति-नीति पर संवाद करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियाँ और स्थान निम्न प्रकार से निर्धारित की गई हैं:
1. **श्री डूंगरगढ़ तहसील**: 06 जुलाई 2024, वासुदेव गौशाला समिति ऊपनी
2. **कोलायत बज्जू क्षेत्र**: 08 जुलाई 2024, देवकीनंदन गौशाला झज्झू
3. **नोखा पांचू क्षेत्र**: 09 जुलाई 2024, श्री सुस्वानी माता गौशाला समिति मोरखाना
4. **खाजूवाला, छतरगढ़, पुगल क्षेत्र**: 11 जुलाई 2024, दंतोर गौशाला खाजूवाला
5. **बीकानेर तहसील**: 13 जुलाई 2024, गुसाईं बाबा गोशाला समिति गोसाई सर जयपुर रोड
6. **लूणकरणसर क्षेत्र**: 15 जुलाई 2024, वासुदेव गौ सेवा समिति खियरा सरे बिछरवास लुनकरनसर
प्रशिक्षण प्रातः 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। जिला महामंत्री निरंजन सोनी ने बताया कि अगर सिंह कोटासर और सत्यनारायण स्वामी श्री डूंगरगढ़ को पूरे जिले की गौशालाओं के प्रशिक्षण के प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस प्रशिक्षण में गौशालाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी, समस्याओं का समाधान, और राज्य सरकार को भेजे जाने वाले मांग पत्रों पर भी चर्चा की जाएगी।