गंगासरा में विद्यालय कर्मोन्नत होने पर विधायक निवास पहुंच ग्राम वासियों ने किया आभार व्यक्त

Jul 28, 2023 - 14:05
 0
गंगासरा में विद्यालय कर्मोन्नत होने पर विधायक निवास पहुंच ग्राम वासियों ने किया आभार व्यक्त

चौहटन :- उपखंड के गंगासरा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिमनाराम मेघवाल कि ढाणी गंगासरा पं.स.फागलिया को उच्च प्राथमिक विद्यालय में कर्मोन्नत करने पर राजस्व ग्राम रामदेव नगर वासियों ने स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल के आवास पहुचकर साफा पहनाकर व पट्टू ओढाकर आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता शंकर लाल बॉस ने बताया की विधालय मिडिल स्कूल में क्रमोन्नत होने से नन्हे मुन्ने विधार्थियो को लम्बी दूरी तय करके दुसरे विधालय में नही जाना पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। विधालय क्रमोन्नत होने पर अभिभावकों सहित विधार्थियो व ग्रामवासियों में खुशी का माहौल नजर आया। स्वर्गीय चिमनाराम के सुपुत्र देवाराम, रामाराम मेघवाल समाजसेवी  रावताराम चौधरी,कालूराम चौधरी समाजसेवी हेमाराम ,देवाराम, पुनमाराम चेलाराम देवासी ,छगनलाल पुनमाराम चौधरी, अलसाराम प्रजापत, चुनाराम केसाराम ,जोशीराम जालाराम ,दूदाराम शंकरलाल सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों ने  ने विधायक पदमाराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।