मेघवालो की बस्ती गौड़ा सीनियर स्कूल में क्रमोन्नत होने पर विधायक महोदय का हुआ भव्य स्वागत
चौहटन :- उपखंड के गौड़ा ग्राम पंचायत स्थित मेघवालो की बस्ती मिडिल से सीनियर विधालय में क्रमोन्नत होने पर मंगलवार को भव्य धन्यवाद सभा और उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में बताते हुए आमजन को शिक्षा से जुड़ने की बात कही। विधालय की भौतिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भामाशाह द्वारा जो सहयोग किया गया उनका सम्मान किया गया एवम विधालय विकास में 5 लाख का सहयोग प्रदान किया। विधालय बालिकाओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। विधालय मुख्य द्वार पर महिलाओ ने मारवाड़ी रीति रिवाज से गायन गाकर विधायक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामवासियों ने कांग्रेस पार्टी को जॉइन किया जिसका विधायक महोदय ने साफा पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भागीरथ कुलदीप ने शिक्षा में नवाचार व सरकार की योजनाओं को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में बसीर खान धारेजा, सेड़वा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हीरा राम चौधरी,आरपी प्रेमाराम बोला, फागलिया सरपंच पूर सिंह चौहान,पंचायत समिति सदस्य रामकेन, प्रधानाचार्य परमेश्वर बावरी, जुजार सिंह फागलिया,रामचंद्र,आईदान राम, रिडमल राम पातलिया, उदाराम भादू, बाबूलाल मेघवाल, चनना राम मेघवाल, बाबूलाल बोला सोनडी,पूर्व सरपंच तेज सिंह चौहान, भगा राम सुथार, देरावर सिंह चौहान,भगा राम प्रजापत, ताला राम भील,तेजा राम बोला, महेंदरा राम देवासी,संतोष जी प्रधानाध्यापक,सरदारा राम देवासी,चुनाराम मायला, पबा राम भील, मांगाराम देवासी, भागीरथ बोला, तेजा राम बोला, गोरधन बोला, लख सिंह चौहान,डॉक्टर प्रकाश बोला, कुलदीप बोला, धोला राम, मांगीलाल,जगमाल, पोकर राम मेघवाल,सिमर्था राम मेघवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाए और ग्रामीण उपस्थित रहे। विधालय में सर्वगीय अगर सिंह चौहान की स्मृति में हॉल बनाने की घोषणा की। 51 हजार रुपए मेघवालो की बस्ती स्टाफ ने प्रदान किए। 31 हजार डॉक्टर सोहनलाल बोला ने,21 हजार पवन कुमार और मनोहरलाल बोला ने,21 हजार भागीरथ राम बोला ने 11 हजार भग सिंह चौहान ने सहयोग प्रदान किया। 5100 रुपए के भामाशाह मांगीलाल वरड़ प्रवीण बोला,मोहनलाल खीचड़,चुनाराम मेघवाल,मनोहर और रमेश, द्वारा विधालय में टीन शेड हेतु प्रदान किया। आज के कार्यक्रम में भोजन प्रसादी के लाभार्थी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरीराम बोला और टेंट के भामाशाह सुखराम बोला रहे। स्वागत सामग्री के भामाशाह सोनाराम बोला,स्मृति चिन्ह के भामाशाह डॉ सोहनलाल,लकड़ी का माइक स्टेंड ईश्वर सिंह गंगासरा ने प्रदान किया। चाय नाश्ता भागीरथ बोला,सोफा सेट मांगीलाल बोला,आमंत्रण पत्र ओम सिंह रावणा राजपूत की तरफ से ,एलईडी सुजानाराम भादू की तरफ से और ओटोमेटिक बेल रामलाल और बाबूलाल बोला की तरफ से विधालय को भेंट की। वाइट श्यामपट रूगनाथ और जयकिशन की तरफ से अलमारी व टेबल कुर्सी रूगनाथ राम वरड की तरफ से भेंट की। दस पानी के केंपर जगमाल बोला और छत पंखे जोगाराम प्रजापत और गोविंद बोला ने भेंट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नेता ईश्वर सिंह गंगासरा और पीईईओ देवाराम बोला ने किया।