राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

सरदारशहर। बीकानेर रोड स्थित मालजी गार्डन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे लालचंद मुंड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। इसलिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं और सरदारशहर सीट जीतकर हनुमान बेनीवाल के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर लालचंद मुंड ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएं। इस अवसर पर पार्टी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने कहा कि गांव देहात में पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जाखड़ ने कहा कि किसानों, दलितों की आवाज आरएलपी सड़क से संसद तक उठा रही है। वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही किसानों का शोषण करने वाली पार्टी है। इस दौरान राकेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी गरीब, शोषित की आवाज बनकर उभरी है। आने वाले समय में आरएलपी का मुख्यमंत्री बनना तय है। इसलिए सरदारशहर में भी पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पार्टी की ओर से गांव देहात के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।