मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Mar 12, 2023 - 14:53
 0
मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाईकिल भी पुलिस ने आरोपी से की बरामद

आरोपी पूर्व में नकबजनी, चोरी व हत्या के मामले में है चालानशुदा


अजीतगढ़/विमल इंदौरिया

कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार को मु.न. 59/2023 धारा 379 भादस  पुलिस थाना अजीतगढ़ में  अभियुक्त मक्खन पुत्र रूपा मीणा निवासी  सांवलपुरा शेखावतान  पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।दिनांक 12-02-2023 को प्रार्थी रहमान काठात पुत्र छितर काठात निवासी आफ्राबाई मायला पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने पुलिस थाना अजीतगढ़ में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि  अज्ञात मुलजिम ने दिनांक 07-02-2023 को रात्रि के समय प्रार्थी की मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 36 एसजी 4054 को चोरी कर लिया।आदि रिपोर्ट पर मु.न. 59/23 धारा 379 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर कार्यवाही करते हुये अजीतगढ़ पुलिस ने आरोपी मक्खन  को  गिरफ्तार किया।आरोपी से अनुसंधान जारी है।यह जानकारी अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने दी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।