उप तहसील चवा में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज,चवा में जगदंबा एवं भैरूजी मंदिर प्रथम वर्षी महोत्सव एवं सार्वजनिक सभा भवन के भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ ।।

बाड़मेर/रावतसर---हमारा पूरा चवा क्षेत्र विकास के मायने पर तेजी से आगे बढ़ रहा है आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि आपकी मांग के अनुसार चवा को इस बजट में उप तहसील की घोषणा करवाई है जल्द ही उप तहसील शुरू करवायेगे,इसके साथ साथ आपकी मांग पर हमने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाया ,1 करोड़ की लागत से भवन तैयार हो चुका है इस प्रकार सड़क,स्वास्थ्य ,शिक्षा इत्यादि क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य हो रहा है।
महंगाई राहत कैम्प में 10 राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है आप सभी सरकार की इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाये।
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चवा ने आज माँ जगदंबा एवं भेरूजी के प्रथम वर्षी महोत्सव पर हम सभी को बुलाया ,मान सम्मान दिया ,आप सभी स्वर्णकार समाज का ह्रदय से आभार प्रकट करते है ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोकबंधु,प्रधान प्रतिनिधि खरथाराम गोदारा, पूर्व प्रधान पुष्पा चौधरी,स्वर्णकार समाज नगर अध्यक्ष घेवर सोनी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवराज चौधरी, पूर्व प्रधान मूलाराम मेगवाल,नखताराम मेगवाल,चवा सरपँच तेजाराम भील,चवा मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष देवाराम सोनी,डाबलीसरा सरपँच प्रतिनिधि मोतीसिंह सारण,रूगनाथ पोटलिया आदर्श चवा,सरणू पनजी सरपँच इंद्रसिंह,सरणू चिमनजी सरपँच गंगाराम पोटलिया,मोतियोनियो का तला सरपँच नवलाराम मूढ़,उप प्रधान छोटूसिंह पंवार ,धनराज शर्मा ,चेतन सारण,किशोर गोदारा,मातासर सरपँच वीराराम मेगवाल तमाम जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।