मुख्य द्वार एवं प्याऊ का हुआ लोकार्पण
भोपालगढ़ कस्बा के निकटवर्ती बागोरिया गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. सोहनराम जाखड़ वरिष्ठ अध्यापक की स्मृति में पुत्र अरविंद जाखड़ व परिजनों द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार एवं पानी की प्याऊ का निर्माण करवाया गया। जिसका लोकार्पण समारोह शुक्रवार को सत्संग एवं महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। सतगुरु भोलाराम जी महाराज के देवरी धाम रतकुड़िया के मंहत रमैयादास महाराज कबीर आश्रम बागोरिया के संत कल्याणदास हीरादास भूरदास की सानिध्य में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीत बेनिवाल भोपालगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़ भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश चौटिया किशोर जाखड़ अरविंद जाखड़ आदि ग्रामीण मौजूद रहें।