श्रद्धादास की बगीची पर भूमाफियाओं का कब्जा, एसडीएम को दिया ज्ञापन

तारानगर
तारानगर के वार्ड 33 में स्थित श्रद्धादास बगीची पर भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे कब्जे की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर शहर के गणमान्य लोगों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञानदास उर्फ भंवर दास ने बताया कि बुधवार समय 11 बजे मैं बगीची में भक्तो के साथ बैठा था तो पीछे से जेसीबी और लोगों की आवाज आई तो मैंने नोरंग पुत्र खिराज भामी व महेंद्र कुमार को देखने के लिए भेजा तो वहाँ पर काफी लोग बगीची की तारबंदी और बाड़ तोड़ कर अंदर जेसीबी से रास्ता बनाकर अंदर लोहे के पिलर डालकर कब्जा कर रहे थे, हमने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमारे साथ धक्का मुक्की कर गाली गलोच की दुर्व्यवहार किया और कहा कि आप हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते अगर दुबारा हमारे सामने आएं तो जान से मार देंगे हमारी सरकार है कोई कुछ नही कर सकता। जहाँ जाना है वहा जाओ और कुछ बगीची के भक्तजन आये तो उन्होंने बगीची के अनुसूचित जाति के भक्तो को भी जाति सूचक गालियां दी। लोगों ने बताया कि यह भूमाफिया शहर में धार्मिक उत्पाद कर माहोल खराब कर रहे है अगर समय रहते कानूनी कार्यवाही नही हुई तो शहर में माहोल खराब हो सकता है। ज्ञापन देने वालों में त्रिलोक रैगर, ज्ञानदास, धर्मपाल स्वामी, विजय सेवक, मनोहरलाल सैनी, विनोद नायक, श्योलाल भामी, महेंद्र भार्गव, गोपीराम भामी, भालनाथ, पवन भार्गव, राकेश भार्गव, रोनक भार्गव आदि मौजूद थे।