लाल डायरी व नाथी का बाड़ा गहलोत सरकार को ले डूबेगा-राजेन्द्र राठौड़ नांगल में रिसोर्ट का हुआ भव्य उद्घाटन,कार्यक्रम में पहुँचे कई दिग्गज नेता..
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती नांगल में स्थित सीकर रोड पर एक निजी रिसोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ। प्रतिपक्ष नेता राठौड़ सोमवार को दी नांगल रिसोर्ट के शुभारंभ पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर पूर्व आरपीएससी सदस्य शिवपालसिंह नांगल ने राठौड़ का साफा व फूलमाला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा जनता के दर्द को उजागर करेंगे और जल्द ही अब आर पार की लड़ाई प्रारंभ की जाएगी। राजस्थान के आवाम से मिलने के लिए चार अलग-अलग यात्राओं के माध्यम से 2 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करेंगे और 25 सितंबर को जयपुर के धनकाया गांव में इसका समापन होगा। इस दौरान समापन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और 5 लाख लोगों की संख्या को संबोधित करेंगे वंही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आढ़े हाथ लेते हुए कहा की सरकार के मंत्रियों ने व सरकार के विधायक प्रत्याशियों ने जनता को लूटने का काम किया है। वंही लाल डायरी को लेकर भी प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार लाल डायरी की जांच करानी चाहिए। इस दौरान राठौर ने कहा राजेंद्र सिंह गुढा से कहना चाहूंगा कि लाल डायरी के पन्ने ओर उजागर करें और इस बार नाथी का बड़ा और लाल डायरी का मुद्दा गहलोत सरकार को खत्म कर देगा। प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ का इस दौरान भाजपा नेताओं ने फूल माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने से पहले विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने इंद्रपुरा रिसोर्ट में गुलाब के फूलों की माला पहनाकर प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद राजेंद्र राठौड़ के साथ भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन रणदीप धनखड़, साध्वी डॉ. योगश्री नाथ, पूर्व भूदान बोर्ड अध्यक्ष रामनारायण मीणा, पूर्व कुलपति डॉ. लोकेशसिंह शेखावत, राघवेंद्रसिंह डूूंडलोद, डॉ. भूपेंद्रसिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, शिक्षाविद् वीरपालसिंह शेखावत, लोहार्गल सरपंच जगमोहनसिंह शेखावत, राघवेंद्रसिंह डूंडलोद, डॉ. भूपेंद्रसिंह शेखावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ऑल इंडिया नवोदय एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद थे।