केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिशा बैठक: विकास कार्यों की समीक्षा और नए प्रस्तावों पर जोर

अलवर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्यों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही, अधिकारियों को नवीन विकास प्रस्ताव तैयार करने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया।
युवाओं के स्किल डेवलपमेंट और रोजगार बढ़ाने के लिए एमएसएमई सेंटर में कार्यक्रम आयोजित करने, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों को जल कनेक्शन देने, और टीबी मुक्त अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।