कविता कुमावत बनी स्कूल व्याख्याता
नीमकाथाना । नीमकाथाना जिले के नांगल नाथूसर निवासी जगदीश प्रसाद की सुपुत्री कविता कुमावत का स्कूल व्याख्याता के पद पर चयन हुआ है। यह जानकारी डॉक्टर राधेश्याम कुमावत ने बताया की कविता कुमावत ने बांसवाड़ा के आनंदपुरी में सेंट्रल गोवरंमेंट ईएमआरएस स्कूल में शिक्षक टीजीटी हिंदी पद पर चयन के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया है । कविता की शानदार सफलता पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी पापा,परिवार जनों व गुरूजनों को दिया है ।