रावतसर में ओपन ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Jul 6, 2024 - 22:37
 0

---रावतसर---ग्राम पंचायत रावतसर में शनिवार को ग्रामीण ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खेल स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बारह टीमें भाग ले रही है। सामाजिक कार्यकर्ता डालू जाखड़ ने बताया कि शनिवार को उद्घाटन मैच में रावतसर ने चवा को एक गोल से हराया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि करण गोदारा, भामाशाह पेमाराम पोटलिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गेनाराम मेघवाल,नवीन गोदारा, लालाराम भांभू, गंगाराम सेंवर, सुरजीत सिंह पंवार, लालाराम कड़वासरा, रूपाराम सारण, जितेन्द्र संत, जोगाराम मूढ़,ठाकरदास संत, सहित ग्रामीण मौजूद रहे। रैफरी की भूमिका हीराराम व महेश कुमार ने निभाई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।