त्यौंहार पर कानून व्यवस्था के मध्यनजर प्रशासन ने ली बैठक 

Mar 2, 2023 - 05:48
 0
त्यौंहार पर कानून व्यवस्था के मध्यनजर प्रशासन ने ली बैठक 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन सदर पुलिस थाना परिसर में एडीएम भागीरथ साख की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एसडीएम मूलचंद लूणिया ने कहा कि होली के त्यौंहार और शब ए बारात के मध्यनजर कानून व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं में आमजन के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारीगण भी मिलकर माकूल व्यवस्था करें। 
 इस दौरान शहर काजी मोहम्मद अकरम रिज्वी ने कहा कि शब ए बारात के अवसर पर मस्जिदों पर कार्यक्रम होंगे, इसलिए नगरपरिषद की ओर से एक दिन पहले ही सफाई की व्यवस्था करवाई जावे। जिस पर एसडीएम ने नगरपरिषद के सहायक लेखाकार भंवरलाल मेहरड़ा को इस बारे में निर्देशित किया। दूसरी ओर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा ने बताया कि नया बास स्थित क्लब में श्याम धमाल, भंडारे, जागरण आदि कार्यक्रम भी होंगे। इसी प्रकार लुहारागाड़ा स्थित चौक में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में आयोजन समिति के अध्यक्ष खड़गसिंह बांठिया ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी और व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील प्रशासन से की। जिस पर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ते की तैनातगी की जायेगी। इस अवसर पर श्री मेढ़ क्षत्रिण स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने कहा कि सफाई और अतिक्रमण के मामले में नगरपरिषद फैल है। क्योंकि सब्जी मंडी को मैन रास्ते से हटाकर अंदर की तरफ करने के बारे में बीसों बार चर्चाएं हो गई हैं, लेकिन रास्ता चौड़ा अब तक नहीं हुआ है। इसी प्रकार मोहम्मद असलम मौलानी ने का कि यंग्स क्लब से लेकर गांधी चौक तक एक-एक फुट के गडढ़े पड़े हैं, जो आमजन के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। वरिष्ठ नागरिक हंसराज सोनी ने कहा कि बस स्टेंड से रामपुरिया कॉटेज तक बनी सड़क के दोनों तरफ किसी प्रकार के अतिक्रमण को फिर न होने दिया जावे और न ही किसी हाथ ठेले को वहां खड़ा रहने दिया जावे, क्योंकि इससे रास्ता संकरा होगा। पार्षद तरूण सियोता ने नाथोतालाब की तरफ नशे की प्रवृति बच्चों में रोके जाने, वाल्मिकी बस्ती में जुए सट्टे पर रोक लगाये जाने की मांग सीआई मुकुट बिहारी मीणा से की। जिस पर सीआई मीणा ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सदर सीआई मनोज कुमार मूंड, तहसीलदार प्रवीण कुमार भी मंचस्थ रहे। बैठक के दौरान सुरेश कुमार अरोड़ा, शहर काजी मोहम्मद अकरम रिज्वी, कांग्रेस नेता बजरंग सेन, पूर्व सभापति हाजी सिकंदर अली खिलजी, भंवरलाल मेहरड़ा, कोमल गोड, मुकुल मिश्रा, तरुण सियोता, मोहम्मद असलम मोलानी, सुनील जैन सडूवाला, सैयद अली हसन, पार्षद आसिफ खान नसवान, अमराराम, मदन सोनी, प्रकाश सोनीर, मनोज सोनी, बजरंग सोनी, भंवरलाल मोयल, अनिल मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद थे।  

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।