सादुलपुर विधायक निवास पर SC समाज की मीटिंग में डॉ कृष्णा पुनिया ने कहा कि पूर्व बसपा विधायक SC समाज के युवाओं के भविष्य को ख़राब किया

सादुलपुर 01 जून 2023
विधायक डॉ कृष्णा पुनिया के निवास स्थान पर सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के SC समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई। जिसने SC समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि पूर्व बसपा विधायक ने SC समाज के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं उनका शिक्षा से ध्यान हटाकर शराब ठेका, गुंडागर्डी जैसे रास्तों पर लाने का कार्य किया। और हमने किसी भी कार्य कर्ता के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया। जो काम होने लायक़ हैं उन कार्यों के लिये कभी भी किसी को माना नहीं किया झूठ की राजनीति हमने नहीं की। विधायक बनने के बाद मैंने आज तक किसी भी व्यक्ति से ये नहीं पूछा के आप किस समाज से आते हो, खिलाड़ी रही हूँ बचपन से सब को साथ लेकर चली हूँ कभी छुआ छूत जैसे भावनाए मन में ही नहीं आई।
विधायक कृष्णा पुनिया ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकारों में से एक बाबा साहब देश के सबसे महान राजनेताओं में से एक हैं। उन्होंने क़ानून के तहत, हर जाति के लोगों को पढ़ाई और नौकरी में आरक्षण दिलाने का काम किया। अपना पूरा जीवन पिछडे वर्गों के उत्थान में लगा दिया। वह दलित, शोषित व पिछड़ों की आवाज़ बने। उनको उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। सभी SC समाज के लोगों से आह्वान किया कि अपने और बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए एकजुट होने की ज़रूरत हैं और अपने समाज को जागरूक करके सही दिशा में कांग्रेस की विचारधारा के साथ जोड़ने का आग्रह किया।
मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ समाज को एकजुट होकर भविष्य को ध्यान में रखते हूये समाज में जागृति लाए और अपने समाज को सही दिशा में लेकर जाये ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस दौरान रामकुमार धानिया ने गत वर्षों में जो विधायक कृष्णा पुनिया ने विकास कार्य करवाये उसके बारे में विस्तार से चर्चा की जिसने अम्बेडकर भवन, अंबेडकर सर्किल, मेघवाल धर्मशाला और शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। वही चन्द्रभान नायक ने समाज को एकझूट करके कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ने की मुहिम चलाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि जल्द ही एक SC समाज की बड़ी रैली करवायेंगे जो आप सबके के सहयोग से ही संभव हो सकेगी। रामकुमार घोटड, ओमप्रकाश मेहरडा, सुरेश भाटिया, जोगेंद्र सूडा सहित समाज के लोगों ने अपने विचार रखे।
इस दौरान मुख्य खेल अधिकारी कोच वीरेंद्र पुनिया, डॉ रामकुमार घोटड, नाहर सिंह मेघवाल, अमर सिंह गोठवाल, सत्यवीर बाग़ोत, रामकुमार धानिया, चन्द्रभान नायक, करण मेघवाल बैरासर, पुष्पा सिंघल, जोगेंद्र सिंह गुलपुरा, सुरेश भाटिया, नवीन चावरिया, दलीप मेघवाल बीडीसी, सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर कटारिया, विजेंद्र मेहरा हमीरवास, पवन गोठवाल, अमिलाल सरपंच पहाड़सर, देवीलाल मेहरा, दयानंद पूर्व सरपंच, भानीराम पूर्व सरपंच, राजपाल धानक थानमठूई और संचालन ओमप्रकाश मेहरडा ने किया।