ज़िले में भारी बारिश का कहर: कई क्षेत्रों में बहाल हुई विद्युत आपूर्ति

Aug 7, 2024 - 21:02
 0


 जलमग्न क्षेत्रों में अपनी जान की प्रवाह किये बिना कार्य कर रहे विद्युत कर्मी "

सुमेरपुर-पाली 6 अगस्त/  शहर में रविवार रात से सोमवार शाम तक हुई लगातार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश के दौरान जोधपुर डिस्कॉम द्वारा एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। बारिश के थमने के बाद पाली शहर में जोधपुर डिस्कॉम के तीनों सहायक अभियंता कार्यालय से अभियन्ता एवं तकनीकी टीम द्वारा जलमग्न क्षेत्र में विद्युत लाइनों की अथक प्रयास से पेट्रोलिंग कर कई जलमग्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारू की। विद्युत कर्मी जलमग्न क्षेत्रो में अपनी जान की प्रवाह किये बीना अपनी सेवाएँ दे रहे है । निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता से पाली शहर के कई जलमग्न क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुधारित कर दी गई है। शेष जलमग्न क्षेत्रो में पानी के भराव कम होते ही विद्युत आपूर्ति। सुचारू  करने की कार्यवाही की जायेगी।

अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया की बारिश के मध्यनजर विद्युत जनित हादसे से बचने के लिये पाली शहर के सभी 33/11 केवी सबस्टेशनो से जुड़े विद्युत तंत्र की एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उक्त 12-15 घण्टे की बारिश के कारण पाली शहर में नया गांव,रजत विहार,सुंदर नगर, पांच मौखा, आशापुरा नगर, जवाहर नगर, खोडिया बालाजी, चादर वाले बालाजी, पुनायता रोड, शेखावत नगर, रामदेव रोड,विकास नगर,मोहन नगर, चारभुजा नगर,पंचम नगर दुर्ग कॉलोनी, बीपीएल कॉलोनी, राम रहीम कॉलोनी, पीएनटी कोलोनी, राईकों की ढाणी, राजेन्द्र नगर, सोसायटीनगर, आनन्द नगर गुरु नगर, मणी नगर, सरदार समन्दरोड़, भालेलाव रोड, सर्वोदय नगर, पुलिस लाईन, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष नगर रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रो की कोलानियों में 3-4 फिट पानी भरजाने से बाढ़ के हालात हो गये। 

पाली शहर के तीनो उपखण्ड कार्यालय अधिनस्थ 33/11 केवी सबस्टेशन विद्युत नगर,राजेन्द्र नगर,चतुर्थ फेज, नेकस्ट जैन, हाऊसिंह बोर्ड, पुनायता, मण्डियारोड़, नयागांव,आदर्श नगर,बांगड कॉलेज, टेगोर नगर, एवं सब्जीमण्डी आदि से जुड़े 11 केवी फीडरो की विद्युत आपूर्ति जल भराव के कारण बाधित हुई है। अधिकांश क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है।
33/11 केवी सबस्टेशन रामदेव रोड एवं मण्डियारोड में पानी भराव ज्यादा होने के कारण रामदेव रोड सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी फिडरों (रामदेवरोड़, पानीदरवाजा, पालबालाजी, जय नगर, केरिया दरवाजा एवं मोहन नगर) की विद्युत आपूर्ति अभी भी बाधित है, जय नगर फीडर से जुडे उपभाक्ताओ को हाऊसिंह बोर्ड सबस्टेशन से जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारु देने का कार्य प्रगति पर है। शेष पानी के भराव कम होते ही विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की कार्यवाही की जायेगी। मण्डियारोड सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी फिडरों की विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। परन्तु सबस्टेशन में अभी भी पानी भरा हुआ है। विद्युत नगर सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी रेल्वे स्टेशन फीडर से जुडे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति अभी भी पानी भराय के कारण बाधित है। जहां पर वितरण ट्रांसफार्मरी पर लगे पिलर बोक्स में पानी जलभराव के कारण पहुंच गया है वहां की विद्युत आपूर्ति अभी बाधित है। पानी भराव हटते ही उसकी जांच कर विद्युत आपूर्ति सुचारु की जायेगी।

उन्होंने  आमजन से अपील की है बरसात एवं पानी भराव के दौरान निम्न जागरुकता बरते एवं कुछ समय तक विद्युत आपूर्ति सुचारु होने का इंतजार करे क्योंकि बारिश के दौरान विद्युत प्रभाव के कारण कोई भी क्षति हो सकती है। बिजली के खंभों को छूने से बच्चे,बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे,बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं या बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज (लाइनमैन),कनिष्ठ अभियन्ता,संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवे, बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे, घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे एवं कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त में हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते जो भीगे ना हो, कोई भी धातु लगे ना हो, वह पहने, फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हो) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे, यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे। प्रभावित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएं। बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना करे शांत रहे, ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, इन विपरित परिस्थितियों में भी कर्मचारीअपनी जान जोखिम में डालकर  किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूड़ा रहा होता है। इसकी जानकारी को सभी के साथ शेयर करें और विद्युत प्रवाह से हाने वाले हादसे से बचे व बचाएं।

विद्युत संबंधी शिकायते इन नम्बरो पर दर्ज करायें

विद्युत लाईन में फॉल्ट व विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क 24 घंटे, वहीं उपखण्ड स्तर पर हेल्प डेस्क कार्यालय समय में कार्य कर रही है। आमजन व विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत निगम द्वारा निर्धारित टोल फ्री बर (1800-180-6045), वाट्सअप नम्बर 9413359064 एवं हेल्प डेस्क के साथ नियंत्रण कक्ष पर भी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। उपरोक्त स्थानों पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण एफआरटी टीम द्वारा किया जाएगा। वृत कार्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर (02932-281270 व माबाईल नम्बर 94140-95773 हैं। जबकि वृत स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क के नंबर 9257031385 व 9257031386 है। वहीं सभी 24 उपखण्ड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क के नंबर निम्नानुसार है सहायक अभियंता (नउख प्रथम), पाली 9257031367, (नउख-द्वितीय), पाली-9257031368, (नतख-तृतीय), पाली-9257031389, पाली ग्रामीण-9257031370, रोहट-9257031371, सोजतसिटी 9257031372 सोजतरोड 9257031373, चंडावल 9257031374, खारची 9257031375, राणावास 9257031376, जैतारण 9257031377, पिपलिया 7357582592, बर 7877202929, आनन्दपूर कालू 9257031380, फालना 9257031381, बाली 9257031383, बेड़ा 7073745392, सुमेरपुर 9257031385, तखतगढ़ 9257031386, देसूरी 9257031387, सादजी 9257031382, नाना 9257031388, रानी 9257031389 खिंवाड़ा 9257031390, इन नम्बरो पर उपभोक्ता सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत दूरभाष पर या उपखण्ड कार्यालय स्तर पर संधारित शिकायत पंजिका में दर्ज कराकर निस्तारण करा सकते हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।