बीमा कंपनी की मनमानी से किसानों के लिये मृगतृष्णा बनी फसल बीमा योजना-ओमप्रकाश सैन*

Jan 5, 2023 - 16:15
 0
बीमा कंपनी की मनमानी से किसानों के लिये मृगतृष्णा बनी फसल बीमा योजना-ओमप्रकाश सैन*


नागौर। जिले में बीमा कंपनी की मनमानी के कारण फसल बीमा योजना किसानों के लिये पीड़ादायी बन गई है।  नागौर के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सेन ने जिले के किसानों की पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि बीमा कंपनी  ने अपनी मनमानी से साल 2022 में किसानों की 25  हजार पॉलिसिया निरस्त कर दी और 10 पॉलिसिया आज भी लंबित है। सैन ने कहा कि बीमा कंपनी के अधिकारी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देना तो दूर किसानों की सुनवाई तक नहीं करते है। ऐसे में किसानों का फसल बीमा योजना से मोहभंग होता जा रहा है। सैन ने किसानों की पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि बीमा कंपनिया फसल के नुकसान आंकलन और पॉलिसियों के निस्तारण खुलकर मनमानी कर रही है । शासन प्रशासन के अफसर भी बीमा कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है। सैन बीमा कंपनी के रवैये पर तल्खी दिखाते हुए कहा कि कंपनी की मनमानी के कारण फसल बीमा योजना किसानों के लिये मृगतृष्णा बनकर रह गई है,उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीमा कंपनी ने मनमानी बंद नहीं की तो नागौर के किसानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।