फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर गांव बांय में किसानों ने किया प्रदर्शन

Feb 17, 2023 - 16:35
 0
फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर गांव बांय में किसानों ने किया प्रदर्शन

तारानगर

तारानगर तहसील के गांव बांय में शुक्रवार को किसानों ने पिछले दिनों सर्दी के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में बहुत अधिक सर्दी पड़ी थी कई दिनों तक सुबह सुबह बर्फ भी जमी थी जिसके कारण यहां सरसों व चने की फसल पूरी तरीके से चौपट हो गई है किसानों ने पटवारी से गिरदावरी रिपोर्ट करवाने की मांग की है। वहीं आपको बताते चलें कि पिछले दिनों अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया गया था जिसमें से फसल बीमा क्लेम पटवारी रिपोर्ट के आधार पर करवाने की मांग की गई थी फसल बीमा कंपनियां सेटेलाइट से बीमा क्लेम करवा रही हैं जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान रघुनाथ सिंह यादव, रमेश यादव, भीमसैन प्रजापत, सीताराम प्रजापत, किशन यादव, बिसन सिंह, मनीष सोनी, सुरजीत यादव सहित काफी किसान मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।