पारिवारिक लेनदेन को लेकर धरने पर बैठा परिवार, 15 लाख रुपये नहीं देने का लगा रहे हैं आरोप

सरदारशहर। शहर के रेल्वे फाटक के पास भारत गैंस एजेंसी के पास सेवानिवृत कानूनगो बालचंद सेवदा अपने परिवार के साथ डॉ महेश सेवदा के घर के आगे धरना लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे है। सेवानिवृत कानूनगो ने बताया कि आयुर्वेदिक डॉ महेश सेवदा पुत्र मेघराज सेवदा द्वारा मेरे से 2014 में 15 लाख रूपए 2 रूपए प्रति सैकड़ा ब्याज के हिसाब से उधार लिए थे। आज 9 वर्ष बितने के बाद भी ना तो मूल पैसे दे रहा है ना ही ब्याज दे रहा है। उन्होने बताया कि मेरा बेटा नवीन कैंसर रोग से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए मुझे पैसों की सख्त आवश्यकता है। उन्होनें बताया कि इस गंभीर परिस्थितियों के बाद भी यह लोग पैसे नहीं दे रहे है। जिसके कारण मजबूर होकर मुझे डॉ महेश शर्मा के घर के आगे परिवार के साथ धरना देना पड़ा है। धरने पर बैठे परिवार ने चेतावनी देते हुए लिखा कि यह मेरे व मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार डॉ महेश शर्मा होगा। धरने पर रिटायर्ड कानूनगो बालचंद सेवदा, इंदिरा देवी, रितु शर्मा आस्था सानवी आदि बैठे हुए हैं।
डॉ शर्मा ने बताया कि पार्टनर में किया था मेडिकल स्टोर का काम, अब बंद कर दिया है, कई बार हो चुकी है पंचायती, पैसे का आरोप झूठा है
रतनगढ तहसील के गांव मालासर में कार्यरत आयुर्वेदिक डॉ महेश शर्मा ने बताया कि नगदी पैसो को कोई मामला नहीं है। सरकारी अस्पताल के पीछे एक मेडिकल स्टोर पार्टनर में किया था। दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनने पर वो मेडिकल स्टोर बंद कर दिया गया। इस हिसाब किताब को लेकर कई बार पंचायती भी हो चुकी है। मेरे घर के आगे धरना कैसे दिया है यह मेरे समझ से दूर है।
थानाधिकारी बोले आपस में परिवार का मामला दोनों पक्षों को समझाने का कर रहे है प्रयास
थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि यह मामला आपसी परिवार का है दोनो पक्षों से बातचित करवाते हुए समझाने का प्रयास कर रहे है। इन दोनों परिवार के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष आमने-सामने होने के बाद भी पूरी सच्चाई सामने आएगी।