लक्षकार समाज संघ देवली के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न ।

Apr 14, 2023 - 15:54
 0
लक्षकार समाज संघ देवली के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न ।


देवली 14 अप्रैल, लक्षकार समाज संघ देवली के चुनाव गुरूवार को बावडी बालाजी परिसर मे सम्पन्न हुए। समाज के वरिष्ठ सदस्य आत्माराम ,प्यारचन्द , ओमप्रकाश,गोपाललाल लक्षकार के सरंक्षक मे चुनाव प्रक्रिया करवाई गई , इस दौरान लोकेश लक्षकार का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर उपस्थित सभी सदस्यो ने सहमति प्रकट करते हुए लोकेश लक्षकार को लक्षकार समाज संघ देवली का अध्यक्ष चुन लिया । इस मोके पर कुशलचन्द, खुशराज ,राकेश ,मनीष,मनोज,दिलीप,रजनीश,विकास,विमल,ओमप्रकाश,सत्यनारायण,रामेश्वर,राजकुमार,मुकेश,रामजस,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। चुनाव के बाद उपस्थित सभी सदस्यो ने माला पहना कर नवमनोनित अध्यक्ष का स्वागत किया वही नवमनोनित अध्यक्ष लोकेश लक्षकार ने सभी समाज बन्धुओ का आभार प्रकट करते हुए सभी को साथ लेकर चलने व एक दुसरे के सहयोग की भावना से काम करने का आश्वासन दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।