कच्चा बस स्टैंड न्यू मार्केट में नियमित सफाई नहीं होने पर मार्केट में लगा गंदगी का ढेर, कचरा नहीं उठाया तो नगरपरिषद के आयुक्त का जलाया जायेगा पुतला

कच्चा बस स्टैंड न्यू मार्केट में नियमित सफाई नहीं होने पर मार्केट में लगा गंदगी का ढेर, कचरा नहीं उठाया तो नगरपरिषद के आयुक्त का जलाया जायेगा पुतला

सरदारशहर। शहर के कच्चा बस स्टैंड के न्यू मार्केट में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने पर मार्केट के व्यापारियों ने बताया कि नगरपरिषद की बड़ी लापरवाही के कारण मुख्य रास्तो पर कचरे के ढेर लगे हुए है। जबकि इनसे पहले भी कई बार नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन करने के बाद भी सफाई कर्मी नियमित साफ-सफाई नहीं करते है। मार्केट के गिरधारीलाल दईया ने बताया कि बार-बार नगरपरिषद के सफाई कर्मियों को अवगत करवाने के बाद भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि जब कर्मचारियों को अवगत करवाते हैं तो यह इलाका नगर परिषद में नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। साफ सफाई नहीं होने से मार्केट में बदबू आ रही है। मार्केट के व्यापारियों ने आंदोलन के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में साफ सफाई नहीं की गई तो मार्केट को बंद रखकर नगरपरिषद के खिलाफ आंदोलन व आयुक्त का पुतला जलाया जायेगा। श्यामलाल शर्मा व सत्यनारयण चौधरी ने बताया कि इस मार्केट के पास में गिनानी का चेंबर बना है। चेंबर में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से पूरे मार्केट में गंदगी की बदबू आती रहती है। इस दौरान भागीरथ बुगालिया, श्यामलाल पांडिया, भगवानाराम, इमीलाल सींवर, रमेश भादू, बृजलाल शर्मा, दिनेश दईया, बुधाराम, रणवीर बेनीवाल, गजानंद शर्मा आदि ने मार्केट बंद रखने की चेतावनी दी हैं।