देवली को नया जिला बनाने की मांग, संघर्ष समिति के सदस्य ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा।

देवली 21 मार्च , देवली शहर को नया जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति देवली के सदस्यो ने पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन के नेतृत्व मे टोंक जाकर जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि देवली शहर 4 जिलों की सीमाओं का केंद्र बिंदु होने के साथ भोगोलिक स्थिति जिला बनाये जाने के अनुकुल है ।साथ ही रीको औद्योगिक क्षेत्र, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व बीसलपुर बांध देवली क्षेत्र में आते हैं, जो देवली को प्रदेश के साथ देश में पहचान दिलाते हैं। हाल ही में राज्य सरकार की 19 नये जिलो की घोषणा से क्षेत्र मे खलबली मचा दी हे राजनैतिक हल्को मे भी इसे लेकर कई प्रकार की सुगबुगाहट शुरू हो गई । राज्य सरकार द्वारा देवली की भौगोलिक स्थिति को दरकिनार कर जिला बनाए जाने से वंचित रखा गया जिसके चलते यहा सरकार के प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है वही संभावना व्यक्त की जा रही है कि देवली को केकड़ी अथवा शाहपुरा जिलों से जोड़ा जा सकता है। जिसमें देवलीवासी शामिल नहीं होना चाहते। देवली को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी की। इस दौरान नेमीचंद जैन, सौरभ जिन्दल,भीमराज जैन , सेवा निवृत जज कैलाश मीणा,प्रीतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह राणावत, महावीर सिंह राठौड़, सुरेश अग्रवाल, विनोद पुजारी,चांदमल जैन,नोरतमल नामा, लोकेश लक्षकार, कृष्णगोपाल शर्मा,सुरेन्द्र डीडवानियां, राहुल बलसोरा,सीरज साहु,अकील कुरैशी साहु,रामेश्वर सोनी,ज्योति स्वरूप शर्मा आदि शामिल थे।