बंजारा समाज विकास कल्याण बोर्ड के गठन की मांग

Mar 13, 2023 - 16:15
 0
बंजारा समाज विकास कल्याण बोर्ड के गठन की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। अखिल भारतीय बंजारा सेना  द्वारा मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बंजारा समाज विकास कल्याण बोर्ड का गठन करने, बंजारा समाज की देवनारायण बोर्ड में भागीदारी सदस्यता शामिल करने,बंजारा रेजिमेंट का गठन करने, जिला-तहसील स्तर पर छात्रावास की भूमि आवंटित करने, फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले बंजारा समाज के लोगों के स्पेशल पास बनाए जाने और सरकारी बैंकों से लोन प्रदान किए जाने  समेत 11  मांगों को पूरा करने की मांग की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल बंजारा,तहसील महासचिव सुरेश बंजारा, कोषाध्यक्ष लार सिंह, उपाध्यक्ष उजेश बंजारा, जिला संयोजक नारायण, विनोद बंजारा वसुनील जोशी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।