बच्चो के आधार मैनडटरी अपडेशन के लिए लगेंगे शिविर

Nov 12, 2024 - 21:49
 0
बच्चो के आधार मैनडटरी अपडेशन के लिए लगेंगे शिविर


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। बच्चों के शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के संबंध में विधा विहार नगर पालिका पिलानी की ग्राम पंचायतो में 5 वर्ष की आयु व 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बायोमैट्रीक अपडेट करवाने के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्दों पर कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर ने बताया कि 5 वर्ष की आयु व 15 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार मैनडटरी अपडेशन के कार्य के लिए सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 एव 14 को खेडला, बजावा, बदनगढ़ में कैंप आयोजित होंगे।बच्चे का आधार मैनडटरी अपडेशन के लिए बच्चे को आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।