मुंबई प्रवासी अग्रणी समाजसेवी उद्योगपति गोपाल कृष्ण मित्तल के द्वादशे पर रविवार को रक्तदान लगाया गया।

सादुलपुर - मुंबई प्रवासी अग्रणी समाजसेवी उद्योगपति गोपाल कृष्ण मित्तल के द्वादशे पर रविवार को रक्तदान लगाया गया। अग्रसेन भवन के ट्रस्टी एवं खाद्य पदार्थ व्यापार समिति के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवे वाला की ओर से यह आयोजन रखा गया। डोकवे वाला सहित अग्रसेन भवन समिति के अध्यक्ष चानण मल गोयल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप पूनियां, सेवाभावी गोताखोर नरेंद्र गगोर सांगवान, श्रीनाथजी हॉस्पिटल के संचालक जेपी कलाल, राजगढ़ महिला मंडल के अध्यक्ष शीला बंसल, संयोजिका ज्योति सरावगी ने पुष्पांजलि के साथ रक्तदान शिविर का आगाज किया। शिविर में विशेष बात यह रही कि रक्तदान करने वाली महिला एकमात्र थी। अनिता विकास गोयल ने ही सबसे पहले रक्तदान किया।
अग्रसेन भवन में संपन्न हुए इस रक्तदान शिविर में 68 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। शिविर की व्यवस्थाओं का संपूर्ण दायित्व श्रीनाथजी हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा संभाला गया। शिविर में नरेंद्र गगोर सांगवान ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। चूरू जिला अरबन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पार्षद राहूल पारीक, पवन मोहता, रामावतार बैरासरिया, डॉ, रामकुमार घोटड, गोपाल जोशी, पवन लुहारीवाला, राजू मित्तल, नन्दकुमार दाहिमा, दीनबन्धु शर्मा, बालिका भव्या डोकवे वाला तथा मनीष एवं खुशी कलाल बंधुओं की शिविर में विशेष भागीदारी रही।