ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन अटल जन सेवा शिविर तिजारा में जिला कलेक्टर ने सुनी परिवादियों की समस्या

Nov 14, 2024 - 20:57
 0
ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन  अटल जन सेवा शिविर तिजारा में जिला कलेक्टर ने सुनी परिवादियों की समस्या

खैरथन। आमजन की परिवेदनाओं की पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई करने के लिए जिले में जनसुनवाई के तहत परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत समिति तिजारा में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
पंचायत समिति तिजारा पर आयोजित अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए परिवादों को सुना तथा मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
जनसुनवाई के दौरान प्रधान तिजारा जेपी यादव, तहसीलदार कृष्ण कुमार, बीडीओ, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जलदाय विभाग के अभियंता सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय सरपंच मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।