3313 लोगो की समस्याओं को सुनकर दिया समाधान

Jun 14, 2023 - 16:35
 0
3313 लोगो की समस्याओं को सुनकर दिया समाधान


श्रीमाधोपुर 

 उपखण्ड श्रीमाधोपुर में कुल 14 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैम्प (MRC) एवं ग्राम पंचायत हरदास का बास झाडली ,कंचनपुर और कल्याणपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का आयोजन किया गया। 14 स्थानों पर लगे स्थाई महंगाई राहत कैम्पो में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किये गये। उपखन्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने बातायौकी उपखण्ड श्रीमाधोपुर में राज्य सरकार की 10 योजनाओं के अन्तर्गत कुल 675 रजिस्ट्रेशन किये गये। और 
साथ ही ग्राम पंचायत हरदास का पास झाडली, कंचनपुर व कल्याणपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के दो दिवसीय कैम्प के प्रथम दिन आमजन को राहत पहुंचाने वाले उनके कार्य किये गये जिनमें राजस्व विभाग द्वारा 18 खाता विभाजन, 113 नामान्तरण, 452 शुद्धिकरण, 19 रास्ते के प्रकरण, 83. सीमाज्ञान / पत्थरगढ़ी के प्रकरण, 225 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र में 313 प्रतिलिपिया जारी कर 2703 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 18 आवासीय पटदे, 17 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन 13 नवीन जॉब कार्ड आवेदन एवं 19 शौचालय विहीन परिवारों को जोडने का प्रस्ताव तैयार किये जाकर 5 जन्म प्रमाणपत्र 6 मृत्यु प्रमाण-पत्र 7 विवाह प्रमाण-पत्र जारी कर 463 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 183 व्यक्तियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा 313 व्यक्तियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 73 महिलाओं को एवं शिक्षा विभाग द्वारा 413 व्यक्तियों को छात्र लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 83 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 43 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 21 नये आवेदन प्राप्त किये गये, 156 लोगों को विभिन्न प्रकार के ऋण वितरण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। रोडवेज विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणी के छूट वाले 18 यात्रा पास जारी किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 नवीन पेंशन, 18 पेंशन सत्यापन किया गया। कृषि विभाग द्वारा 35 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण 113 मृदा नमूनो का संग्रहण एवं 225 कृषको को मिनी किट हेतु चिन्हिकरण किया गया। रसद विभाग द्वारा 163 व्यक्तियों को जानकारी दी जाकर खाद्य सुरक्षा की 8 शिकायतो का निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 813 पशुओं का उपचार किया गया। इस प्रकार शिविर में प्राप्त समस्त परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर कम्प के माध्यम से कुल 3313 लोगो को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त उपखण्ड श्रीमाधोपुर में नगरपालिका श्रीमाधोपुर एवं नगरपालिका अजीतगढ़ में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।