13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एडीएम डॉ. नेगी को किया सम्मानित

Jan 25, 2023 - 16:42
 0
13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एडीएम डॉ. नेगी को किया सम्मानित


सवाई माधोपुर, 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम बुधवार को भगवत सिंह मेहता सभागार, हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में मुख्य अतिथि में माननीय राज्यपाल, राजस्थान और विशिष्ट अतिथि माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव, राजस्थान की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति ने भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन सम्बंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से किये जाने के फलस्वरूप अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।