आरओबी मामले में स्थानीय कार्यवाही पर रोक की मांग 

Nov 25, 2024 - 20:18
 0
आरओबी मामले में स्थानीय कार्यवाही पर रोक की मांग 


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। छापर रोड़ पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के मामले में स्थानीय विभागीय कार्यालयों की ओर से की जा रही कार्यवाहियों को रोके जाने की मांग की गई है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष बैदी ने जिला कलक्टर के नाम उपखंड अधिकरी ओमप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि टू लेन पुलिया बनाने के लिए दिए गए ज्ञापनों पर जयपुर से जांच आई हुई है, इसलिए जब तक जांच कम्पलीट नहीं होती है, तब तक विभागो के स्थानीय कार्यालयों की ओर से की जा रही कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया जाए, ताकि जांच सही तरीके से हो सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।