विधानसभा संयोजक राकेश चौधरी ने ली विधानसभा के सभी मंडलों के संयोजकों व सहसंयोजकों की बैठक

Aug 27, 2023 - 16:10
 0

कुचामन सिटी।सीमा सन्देश संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत नावाँ विधानसभा संयोजक राकेश चौधरी ने विधानसभा के सभी मंडलों के संयोजकों व सहसंयोजकों की बैठक ली व विधानसभा क्षेत्र के शहर से लेकर प्रत्येक गांव ढाणी तक अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया व टोल फ्री नंबर 8140200200 से आम जनता को पार्टी के सदस्य जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में सुरेंद्र सिंह राठौड़,अशोक दाधीच, नारायण भिचर,मुरली मनोहर जोशी, रामेश्वर कुमावत, देसी गुर्जर, भंवरलाल बेनीवाल व तेजपाल घोटिया,मनोज स्वामी, रमेश चारण मौजूद रहे। बैठक में लक्ष्य निर्धारित किया गया की सदस्यता अभियान के तहत 70 हजार से अधिक संख्या के साथ सदस्य बनाए जाएंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।