मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत  जोलन्दा के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु  2 लाख 111 रुपये का चैक कलेक्टर को दिया । 

मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत  जोलन्दा के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास हेतु  2 लाख 111 रुपये का चैक कलेक्टर को दिया । 

 सवाईमाधोपुर-    जिला कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे नवाचार “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम  से प्रेरित होकर जिले के समस्त गांवों के ग्रामीण अपने-अपने गांवों के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग कर रहे है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को  जोलन्दा के भामाशाहों एवं समस्त ग्रामवासियों ने अनूठी पहल कर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोलन्दा के भवन निर्माण  व भौतिक संसाधनों के लिए 2 लाख 111  रूपए की राशि का चैक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सुपुर्द किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा दिनेश चन्द गुप्ता ने बताया कि इस राशि से विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने एवं विद्यालय विकास के लिए जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि जमा होने पर शेष 60 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा मिलाकर स्वीकृ़त की जात है इस राशि का उपयोग विद्यालय के भौतिक  विकास स्वरूप छत एवं अन्य मरम्मत कार्यों  में किया जावेगा ।  बुधवार को जिला कलेक्टर को 2 लाख 111 रुपये राशि का चैक देते समय प्रधानाचार्य प्रभु लाल मीणा, व्याख्याता महेश जेलिया, जोलन्दा सरपंच विजेंद्र सिंह गुर्जर, घासी राम बैरवा, एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ऐजाज अली, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा   उपस्थित थे।