कुचामन के राजकीय  जिला अस्पताल में ट्रॉमा सर्जरी हुई शुरू  गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा रैफर

कुचामन के राजकीय  जिला अस्पताल में ट्रॉमा सर्जरी हुई शुरू   गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा रैफर


कुचामन सिटी । आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है ।  स्थानीय राजकीय जिला अस्पताल में अब ट्रोमा सर्जरी शुरू हो गई है । जिला अस्पताल में ट्रामा सर्जरी के शुरू हो जाने के बाद अब गंभीर स्थिति वाले मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा और उनका जटिल ऑपरेशन यहां संभव होगा। कुचामन चिकित्सालय में कार्यरत अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नानू राम चौधरी ने बताया कि पूर्व में आवश्यक उपकरण नहीं होने से यहां क्रिटिकल ऑपरेशन नहीं किए जा रहे थे लेकिन अब मशीनों के साथ अन्य सभी संसाधन भी उपलब्ध हो गए हैं ।  साथ ही आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी अब चिकित्सालय में बनाया गया है जिसमे सभी सुविधाएं उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि अस्पताल में अहमद, सोहनी और महावीर नाम के रोगियों की ट्रॉमा स्तर की सर्जरी की गई है । ऑपरेशन के बाद तीनों मरीज स्वस्थ है । जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ प्रहलाद बाजिया ने बताया कि क्षेत्र के विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के प्रयासों से राजकीय जिला अस्पताल कुचामन को कई सौगातें मिली