ष्शोभायात्रा एवं जनसभा में रहे पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था

Apr 5, 2023 - 15:11
 0
ष्शोभायात्रा एवं जनसभा में रहे पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था


सवाई माधोपुर, 5 अप्रैल । गंगापुर सिटी में  महात्मा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती अवसर पर 9 अप्रैल आयोजित होने वाली शोभायात्रा एवं जनसभा, हनुमान जयंती 6 अप्रैल निकलने वाली शोभायात्रा तथा 10 अप्रैल को भीम आर्मी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मध्यनजर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आयोजनकर्ताओं के साथ बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय गंगापुर सिटी में बैठक ली।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती एवं हनुमान जंयती के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग एवं जनसभा कार्यक्रम संक्षिप्त रखंें। कार्यक्रम एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार कार्यकर्ताओं की नियुक्ति आयोजकों द्वारा की जाए। उन्होंने शोभा यात्रा मार्ग की साफ-सफाई करवाने के निर्देश नगर परिषद को अधिकारियों को दिएं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जनसभा आयोजकों से मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में सुरक्षा प्रमाणपत्र लेने वही वेरीेकेडिंग एवं टेंट व्यवस्था में मदद करने के लिए कहा।उन्होंने इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों से शोभा यात्रा मार्ग के बिजली के झूलते तारो टाइट करवाने निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने पुलिस अधिकारियों को वाहन पार्किंग सभा स्थल के पास उचित स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ  सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था  सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नवरत्न कोली, पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उपखंड अधिकारी वजीरपुर जवाहर जैन पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला सहित आयोजक के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।