राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या ने

नगर परिषद में की जनसुनवाई
सवाई माधोपुर, 29 मार्च। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर परिषद् परिसर में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना को नगर परिषद् के सेवानिवृत कर्मचारियों को उनकी ग्रेच्युटी का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जो कर्मचारियों वर्तमान में सेवारत है उनका भुगतान भी समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में मैला ढोने वाले स्वच्छकारों का सर्वे करवाने, वाल्मिकी समाज के अतिरिक्त दूसरी जाति के सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के बंगलों से हटाकर उन्हें पुनः उनके मूल पदो पर नियुक्त करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यदि इस निर्देश की पालना नहीं होती है तो इनका वेतन भुगतान रोका जाए।
उन्होंने सफाई श्रमिकों की ठेकेदारी प्रथा के कारण श्रमिकों के शारीरिक व मानसिक शोषण से निजात दिलाने, श्रमिकों को श्रम का उचित पारिश्रमिक दिलवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई हेतु आधुनिक मशीने, सफाई ग्लव्स सहित अन्य आवश्यक सफाई उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर होती लाल मीना को प्रदान किए। उन्होंने निर्देशों की पालना नहीं करने वाले संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किए है।
इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी, कार्मिक एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 29 पीआरओ 3 एवं 4 बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या।