बारिश के पानी से रास्ता अवरुद्ध..

Apr 1, 2023 - 16:16
 0
बारिश के पानी से रास्ता अवरुद्ध..

उदयपुरवाटी कस्बे के जमात स्थित वार्ड नं 29 व 31 के बीच सड़क से निकलना लोगो के लिये परेशानी बनी हुई हैं। बेमौसम की पहली बारिश में ही सड़क लबालब पानी से भर गई ओर इस रास्ते से निकलना काफी मुश्किल हो रहा है ओर हालात ये हैं की 24 घण्टे में एक बारिश और हो गई तो पानी लोगो के घरों में घुस जायेगा। स्थानीय लोगो की मांग हैं कि नवनिर्मित सरकारी कॉलेज के पास जो गौरव पथ बनना है उसका काम पहले शुरू करवाये ओर उसके दोनों तरफ गहरे नाले का निर्माण करवाये जिससे इस पानी और जो पहाड़ो से खेतुड्या नाला का पानी भी उस नाले की व्यवस्था से आगे प्रवाहित हो सके।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।