जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य निभाया

Feb 20, 2023 - 15:24
 0
जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य निभाया

सवाई माधोपुर राजस्थान पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सवाई माधोपुर में  सोमवार को एक सफारी कर्मचारी का मायरा भरा। सवाई माधोपुर के आदर्श नगर बी कॉलोनी में पहुंचकर जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना कर्तव्य निभाया। यहां  पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने एक लाख 11 हजार रुपए का भात भरा।  सवाई माधोपुर पुलिस लाइन के आरआई (रिजर्व इंस्पेक्टर) ओम प्रकाश ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में कन्हैया व उनकी पत्नी सफारी का काम करते है। जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिसकी चलते जिला पुलिस की ओर से अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मायरा भरा। यहां जिला पुलिस के कर्मचारी और अधिकारियों ने कॉन्ट्रीब्यूशन करते हुए इस सफारी कर्मचारी के दो बेटी की शादी में मायरा भरा। जिला पुलिस की ओर से सफारी कर्मचारी के बेटो की शादी में एक लाख 11 हजार रुपए का मायरा भरा। इसी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने पहरावणी भी की। जिसकी आस पास के सभी लोग प्रशंसा कर रहे है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।