नाईट राइडर्स औ रायल चैलेंजर्स ने अपने मेंच जीते

Dec 29, 2022 - 15:25
 0
नाईट राइडर्स औ रायल चैलेंजर्स ने अपने मेंच जीते

भीलवाड़ा/  शाहपुरा आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल-3 दूधिया रोशनी मे करवाई जा रहीं लीग के चौथे दिन पहला मैच शाहपुरा लॉन रेन्जर्स बनाम शाहपुरा नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी शाहपुरा लॉन रेन्जर्स  नाईट राइडर्स के कुलदीप वैष्णव 5 विकट की घातक गेंदबाजी की बदौलत रेन्जर्स की पूरी टीम 84 रनों पर ढेर हो गई लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट राइडर्स ने सोनू पारीक 36 नाबाद व राजेश खटीक के नाबाद 42 रनों की बदौलत 13 ओवर मे ही लक्ष्य हासिल कर लिया मैन ऑफ द मैच कुलदीप वैष्णव को दिया गया।दिन का दूसरा मैच शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम शाहपुरा टाइगर्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करने उतरी टाइगर्स के पूरी टीम 119 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई शेलेन्द्र ने 35 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी करो या मारो वाले मैच मे शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के शंकर जाट 38 व 41 रनों की बदौलत आसानी से 15.2 ओवर मे 7 विकट से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच शंकर जाट को दिया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।