आबकारी विभाग सामान्य शाखा एवं निरोधक दल शाखा द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई
सवाई माधोपुर विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर में आज जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा के नेतृत्व में मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक व्रत सवाई माधोपुर एवं हंसराज थानाधिकारी आबकारी थाना सवाई माधोपुर द्वारा कार्रवाई की गई।
इस दौरान रेड गश्त हम्मीर पुलिया के नीचे कच्ची बस्ती में रामचंद्र पुत्र सजना निवासी हम्मीर पुलिया के नीचे कच्ची बस्ती पुलिस थाना मानटाउन से कुल 46 जिसमें 38 पव्वे ग्लोबस नींबू स्पेशल देसी मदिरा एवं 8 पव्वे ऑफिसर्स च्वाईस व्हिस्की के बिना आबकारी पास एडमिट के बरामद कर अभियोग दर्ज कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रेड गश्त रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने जीनापुर रोड से विकास वर्मा पुत्र जगदीश रेगर निवासी अंबेडकर नगर खेरदा पुलिस थाना से 27 पव्वे ग्लोबस नींबू स्पेशल देशी मदिरा के बिना आबकारी पास परमिट के बरामद कर अभियोग दर्ज कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान रेड गश्त आटून खुर्द पुलिस थाना मानटाउन से 317 पव्वे ब्रांड के बिना आबकारी पास परमिट के बरामद कर अभियोग दर्ज कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। जिसको न्यायालय द्वारा 9 नवंबर 2023 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आबकारी टीम में शामिल मुकेश कुमार आबकारी निरीक्षक, हंसराज प्रहराधिकारी, सिपाहीगण, हंसराज गुर्जर, कमल सिंह, रमेशचंद तथा चैन सिंह, प्रमिला, निर्मला होमगार्ड जाप्ता मौजूद रहा।