भानीपुरा तहसील कार्यालय में 22 पटवार मंडलों के 61 गावों में सात पटवार मंडल के पद पड़े है खाली, रिक्त पदों के कारण छोटे छोटे कामों के लिए भटकते हैं काश्तकार

भानीपुरा तहसील कार्यालय में 22 पटवार मंडलों के 61 गावों में सात पटवार मंडल के पद पड़े है खाली, रिक्त पदों के कारण छोटे छोटे कामों के लिए भटकते हैं काश्तकार


सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र की भानीपुरा तहसील में 22 पटवार मंडलों के अंतर्गत 61 गांव आते हैं। जिसमें सात पटवार मंडल रिक्त होने के कारण हल्को में भूमि सम्बंधी विवाद का निपटारा करते है। भूमि का सीमांकन, म्यूटेशन, विरासत, हैसियत प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास, आपदा आदि जैसे अनेको कार्य करते हैं। अपने क्षेत्र का निरीक्षण का कार्य इन्ही का है। जिसके कारण छोटे-छोटे कामों के लिए तहसील कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास का उत्थान के लिए पंचायती राज एवं राजस्व विभाग सबसे बड़ी और मजबूत कड़ी है। इसमें भी अगर रिक्त पद होते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर ब्रेक लग जाता है। जिससे सरकार को भी अपने विकास कार्य की गणना करवाने में दिक्कत आती है। ऐसे दो महत्वपूर्ण विभागों में रिक्त पद होना सरकार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। 

ये होते है पटवारी के मुख्य काम 

तहसीलदार रजनीकांत शर्मा ने बताया कि पटवारी का मुख्य काम भूमि का नामांकन और  हस्तांतरण करना या  करवाना। किसी भी भूमि संबंधी समस्या के बारे में सरकार को जल्द से जल्द सूचित करना। विवाद की स्थिति में भूमि की उचित लेखा जोखा कर माप देखना। समस्या को प्राथमिक स्तर पर निपटाना। भूमि के बिकने और खरीदे जाने का संपूर्ण विवरण रखना, भूमि का सीमांकन, म्यूटेशन, विरासत, हैसियत, प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास, आपदा आदि जैसे अनेकों कार्य करते हैं। अपने क्षेत्र का निरीक्षण का कार्य इन्ही का है। ये महत्वपूर्ण बिंदुओं और प्रार्थना पत्रों पर तहसीलदार को प्रतिवेदन प्रेषित करते हैं। एक लेखपाल अपने क्षेत्र के अंतर्गत भूमि का रिकॉर्ड रखता है।

इन 7 पटवार मंडलों में नहीं है पटवारी

भानीपुरा तहसील क्षेत्र में रातुसर, बरजांगसर, रातुसर, बिल्यूबास रामपुरा, जैतसीसर, राजासर पंवरान, मेहरासर उपाधियान आदि पटवार मंडल में पटवारी के रिक्त पद है।