केबिन में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिर्फ कंकाल बचा

Aug 25, 2023 - 16:08
 0
केबिन में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिर्फ कंकाल बचा

बीकानेर(सुरेश जैन)

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह ट्रक-कंटेनर के केबिन में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। माना जा रहा है कि केबिन में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी। ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वो पूरी तरह जल गया। उसका कंकाल केबिन में लेटी हुई अवस्था में मिला है। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह ये घटना हुई। जिसमें साइड में खड़े कंटेनर के केबिन में आग लगी हुई थी। हाईवे पर कीतासर से करीब 2 किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ यह घटना हुई है। कंटेनर में बीकानेर की बीकाजी नमकीन कंपनी के प्रोडक्ट्स थे। गुरुवार को बीकानेर से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था। गाड़ी सड़क किनारे लगी हुई थी। आग कैसे लगी और गाड़ी किनारे कैसे खड़ी थी, इसकी जांच की जा रही है। ड्राइवर को बचने का मौका ही नहीं मिला एवं वह अंदर ही आग की चपेट में आ गया। सुबह करीब 7 बजे हाईवे से गुजरते राहगीर ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड़ ने आग बुझाई तो अंदर जला हुआ शव मिला। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक का ड्राइविंग लाईसेंस भी मौके से मिला है। जिसके अनुसार ड्राइवर की पहचान पूरा की ढाणी, झूंझूनू निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।