नैनिहालों को स्वेटर जूते स्कूल बैग और आईडी कार्ड  का किया वितरण

Jan 21, 2023 - 15:50
 0
नैनिहालों को स्वेटर जूते स्कूल बैग और आईडी कार्ड  का किया वितरण

नीमकाथाना-श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शनिवार को सभी विद्यार्थियों को स्वेटर,शूज,स्कूल बैग व आईडी कार्ड वितरित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर तेजा सेना के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार ढाका एवं गोविंद सिंह गोरा व सारस्वत अतिथि नालंदा डिफेंस अकादमी गुढ्ढा के राकेश कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा ने बताया कि ढाका द्वारा शूज,गोरा द्वारा बैग और  विकास वर्धन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आईडी कार्ड वितरण किये गये।वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पवन कुमार ढाका ने संस्कृत व संस्कृति सहित परिश्रम पर ध्यानाकर्षण किया।
     कार्यक्रम में  प्रधानाचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा की प्रेरणा से नगर के भामाशाह सुरेश अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में विशाल सरस्वती मंदिर और बटवृक्षों के सुन्दर गट्टे बनवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक महेश कल्याण सत्यनारायण सिरोही,पूरण मल शर्मा, कुलभूषण शर्मा,हरि शर्मा,मोहन लाल कुमावत, बलबीर यादव आदि उपस्थित रहे।प्राध्यापिका श्रीमती सरोज ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में संस्था के सोमदत्त शर्मा, रामजी लाल,किशोरी लाल सिंघल,हनुमान प्रसाद सैनी, सुभाष चंद्र शर्मा मुकेश सैनी,नेमीचंद वर्मा,श्रीमती कोयली देवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।