महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों से आमजन होंगे लाभांवित

Apr 19, 2023 - 15:59
 0
महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों से आमजन होंगे लाभांवित


सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक महंगाई राहत कैम्पों के साथ-साथ प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेन्स आयोजित कर उपस्थित पत्रकारों को अवगत कराया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार का उद्देश्य आमजन को विभिन्न जन-कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से लाभांवित कर राहत प्रदान करना है। शिविरों में पात्र व्यक्ति को योजना लाभ लेने के लिए अपना जनाधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। शिविर मंे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के लाभ निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा गारंटी कार्ड:- अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन कर फूड पैकेट कार्ड वितरित किए जाएंगे। महानरेगा में 25 दिवस अतिरिक्त जॉब कार्ड वितरित होंगे। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्डो का किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 1000 रुपए प्रतिमाह का रजिस्ट्रेशन एवं रिवाइज पीपीओ जारी होगा। पालनहार योजना में बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि का रजिस्ट्रेशन एवं संशोधित भुगतान आदेश वितरित किया जाएगा।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन एवं वितरण किया जाएगा। दस योजनाओं का एक साथ लाभ देने के लिए डीओआईटी द्वारा कॉमन प्लेटफॉर्म अप्लीकेशन विकसित किया जा रहा है।
विभिन्न विभागों की रहेगी प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान में सहभागिता:- प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए ब्लॉक स्तरीय दल बनाए गए हैं जो कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन करेंगे। उपखंड अधिकारी व अन्य आरएएस अधिकारी इसके प्रभारी रहेंगे। इन शिविरों में करीब 30 विभागों की सहभागिता रहेगी। प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर होंगे। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में करीब 15 विभागों की सहभागिता रहेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उपरोक्त शिविरों तथा अभियानों के अतिरिक्त, जिले में करीब 40 स्थाई महंगाई राहत शिविरों के आयोजन के लिए जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, राजकीय अस्पताल, गैस एजेन्सी, बस स्टेण्ड प्रमुख बाजार, रेल्वे स्टेशन, नगर पालिका व अन्य राजकीय/सार्वजनिक स्थलों इत्यादि का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैम्पों के आयोजन से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश व अन्य योजनाओं से सम्बंधित जानकारी विभागों द्वारा अपने-अपने स्तर से भी जारी की जा चुकी है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह सहित पत्रकार उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 19 पीआरओं 1 एवं 2 प्रेस कॉन्फ्रेन्स में पत्रकारों को जानकारी देते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।