मनोनीत पार्षदों का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत  

Jul 10, 2023 - 16:28
 0
मनोनीत पार्षदों का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत  

                      कुचामनसिटी(अयुब शेख़)हाल ही में प्रदेश सरकार की और से कुचामन नगर परिषद में बनाए गए मनोनीत पार्षदो के स्वागत और अभिनंदन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा।  मनोनीत पार्षद मुरारी गौड़ और युवा नेता रफीक खान का हौद का दरवाजा क्षेत्र के निवासियों ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर सभापति आसिफ खान, पार्षद इकराम भाटी, पूर्व पार्षद मनसब खान का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंसार अहमद सिद्दीकी, इमदाद खान ठाकर साहब, इकबाल खान, सद्दाम रंगरेज, युवा नेता मोहम्मद सलीम भाटी, इसरार अहमद सिद्दीकी,कासिम रंगरेज,  महाराज रतन ,रामेश्वर, बबलू उम्रदराज खान, आदिल खान, साहिल खान, युसूफ खान,समीर खान ,नदीम कुरेशी ग्राम सेवक, युवा नेता आसिफ खान ,फखरुद्दीन भाटी ,हनीफ भाटी सेल वाला,, इमरान देवड़ा, प्रमोद गौड़, अकीक अहमद उस्मानी  मौजूद रहे।  इस मौके पर मनोनीत पार्षद रफीक खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर तक पहुंचाएंगे और शहर के लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका निदान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी क्रम में प्राइवेट बस स्टेशन के पास मोहम्मद शरीफ राव के घर भी मनोनीत पार्षदों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। जिसमें ओमप्रकाश कुमावत मुस्ताक रंगरेज मोहम्मद शरीफ राव अनवर राव इमरान देवड़ा, आदि ने मनोनीत पार्षद युवा नेता रफीक खान मुरारी गौड़,के साथ सभापति आसिफ खान का भी स्वागत किया

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।