प्रशासन जुटा चुनाव की तैयारियों में

प्रशासन जुटा चुनाव की तैयारियों में


जिला निर्वाचन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों ने 
किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अनुपस्थित मिलने वाले बीएलओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश
सवाई माधोपुर, 27 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत रविवार को मतदान केन्द्रों को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ को अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व संशोधन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओं, सुपरवाईजर एवं अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव-2023 संबंधी कार्यो को प्राथमिकता से करने के निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, मैनपुरा, अजनोटी, दुब्बी बनास, भारजा, भाडौती, तारनपुर, मलारना चौड, टोण्ड एवं जस्टाना के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित बीएलओं को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित बीएलओ को सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, मृत मतदाताओं, शादी कर दूसरी जगह निवास करने वाली महिलाओं की सूची अपडेटेड रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र सिंह नरूका को मैनपुरा, मलारना चौड एवं टोण्ड के मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबल अधिकारी के अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित मतदाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभावार निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त 2023 को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर 19 सितम्बर, 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन संबंधी कार्य किए जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने किया निरीक्षण:- जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार रविवार को समस्त उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधी कार्यो का जायजा लिया।