: अतिक्रमण मुक्त गांव के लिए एसडीएम खींवसर को सौंपा ज्ञापन

: अतिक्रमण मुक्त गांव के लिए एसडीएम खींवसर को सौंपा ज्ञापन


नागौर/खींवसर उपखंड कार्यालय पर एसडीएम डॉ धीरज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर गोचर भूमि सहित गांव की भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सभी समाज के लोग कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम को स्थिति सेअवगत कराया तथा ज्ञापन सौंपा एसडीएम ने आश्वासन दिया कि भूमि को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करवा दी जाएगी
 उल्लेखनीय है कि गांव में समिति का गठन किया गया और समिति का निर्णय शानदार रहा सभी समाजों ने मिलकर समिति बनाई उसके बाद आगामी विवेचना हेतु निर्णय लिया गया कि डेहरू गांव कि सभी नाडिया कि अंगोर भूमि का राजस्व टीम द्वारा सीमा ज्ञान करवाने का फैसला सर्वे समिति द्वारा लिया गया अतिक्रमण जिस भूमि पर है अवैध कब्जा अतिक्रमण रहित कर डेहरु गांव को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है  डेहरु गांव के कटानी रास्ता गैर कटानी रास्ता खेती किसानी से पहले अतिक्रमण मुक्त करवा कर गांव को राहत प्रदान करना है निर्णय शीलगांव रोड पर सरकारी स्कूल खेल मैदान सरकारी कार्यालयों के बाहर अतिक्रमण को हटाया जाना सुनिश्चित किया है अतः उक्त बिंदुओं पर जल्द से जल्द अमल में लाया जाना है इस दौरान गांव के सभी गणमान्य नागरिक एसडीम कार्यालय में उपस्थित रहे