3- बेटीयों की शादी के लिए लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग की सराहनीय पहल की।

Jun 16, 2024 - 22:26
 0


खेतडी। बबाई के दलेलपुरा पंचायत के शहीद करतार सिंह युवा संस्थान द्वारा गांव के ही बेसहारा परिवार की दो  बेटियों की शादी व्यवस्था के मददगार बनें। संस्थान के सचिव अनिल सिंह दलेलपुरा नें बताया की गत माह गांव के ही सुभाष कुमावत पुत्र कानजी कुमावत का असामयिक निधन होनें पर, परिवार में कोई कमानें वाला नहीं रहा। परिवार में पत्नी, एक छोटा बेटा व दो नाबालिग बेटीयां बेसहारा हो गये।उनकी पढ़ाई, पालन पोषण व बेटीयों की शादी विवाह की व्यवस्था के लिए,शहीद करतार सिंह युवा संस्थान के सदस्यों नें गांव के भामाशाहों के सहयोग से भविष्य में इन बेटियों की शादी व्यवस्था के लिए 1,27,500 रुपये(एक लाख सताईस हजार पांच सो रूपये) की राशि फिक्स डिपॉजिट करवा कर उनका बोण्ड इनको सोप दिया। संस्थान की इस सराहनीय पहल की ग्रामवासियों ने सराहनीय व पुनीत कार्य बताया। इस अवसर पर युवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीप ताखर,सचिव अनिल सिंह शेखावत व समाज सेवी दिग्विजय सिंह जाखड़ उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।