लॉटरी के माध्यम से 23 डेयरी बूथ का होगा आवंटन, 30 मार्च तक करें आवेदन

सवाई माधोपुर, 22 मार्च। नगर परिषद क्षेत्र में बूथ आवंटन को लेकर बुधवार को आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डेयरी बूथ आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में चर्चा की गई।
नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 23 डेयरी बुथों का आवंटन किया जाना है। डेयरी बुथ के लिए इच्छुक व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 मार्च तक अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। 4 अप्रेल को डेयरी बूथों के आवंटन के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा किया जाएगा, जिसमें डेयरी बूथ के लिए प्राप्त आवेदनों को लॉटरी द्वारा बूथ आवंटन के लिए निर्णय लिया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में डेयरी बूथ के लिए ठठेरा कुंड के पास शहर, शिव मंदिर के पास हरिजन बस्ती शहर, हायर सेकेंडरी स्कूल के पास शहर, मिर्जा मोहल्ला अंजुमन इस्लामिया स्कूल के पास शहर, अंसारी मोहल्ला मस्जिद के पास शहर, सब्जी मंडी पुरानी निजामत के पीछे शहर, अनुवरत भवन के पास आदर्श नगर, गांधी पार्क के मेन गेट के पास गुलाब बाग, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास गुलाब बाग, प्रवेश द्वार के पास खेरदा, पशु चिकित्सालय के पास आलनपुर, छाबड़ी चौक प्याव के पास आलनपुर, शॉपिंग सेंटर सेक्टर 1 हाउसिंग बोर्ड, रणथंभोर सेविका अस्पताल मोड़ के पास, कलेक्ट्रेट क्वाटर्स जियो वाई फाई टावर के पास, कलेक्ट्रेट क्वार्टर्स आईटीआई कॉलेज के पास, घुड़ासी तिराहा वार्ड नंबर 8, महाराणा प्रताप कॉलोनी टंकी के पास, आईओसी क्वाटर्स के पास, तिलक नगर तिराहा ईदगाह के आगे, विवेकानंद मार्केट तिराहे के पास, आदिनाथ कॉलोनी कॉर्नर एवं शक्ति मार्केट आलनपुर के कॉर्नर पर डेयरी बूथों का लाटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।